Sunday, 14 January 2018

MyGov.in Par Job ke liye Apply kaise kare

हर किसी की चाहत सरकारी नौकरी पाने की होती है लेकिन सरकारी नौकरी हर किसी के नसीब में भी नही होती। ऐसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने 12 पदों के लिए कांट्रेक्चअल भर्तीया रिलीज़ की है।
सरकार ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट MyGov.in पर इन नौकरियों के नोटिफिकेशन जारी किये है। उन 12 के नाम कुछ इस प्रकार है –
सॉफ्टवेर डेवेलोपेर्सडाटा साइंटिस्टविडियो एडिटरसीनियर मैनेजमेंटग्राफ़िक डिज़ाइनररिसर्चसएडिटोरियल राइटरडिजिटल कंटेंट स्क्रिप्ट राइटरएडवरटाइजिंग प्रोफेशनल्सऍप डेवलपरसोशल मीडिया एक्सपर्ट्सएकेडमिक एक्सपर्ट्स
इन 12 पदों के लिए आपके पास क्या Qualification होना जरुरी हे जानने के लिए पोस्ट को आगे पड़ते रहिये।
Qualification Of 12 Types Job.

1. सॉफ्टवेर डेवेलोपेर्स
बैचलर्स और मास्टर होना जरुरी है इंजीनियरिंग में।Ph.D होना चाहिए कंप्यूटर साइंस में।आपके पास डिजाइनिंग की काबिलियत होना जरुरी है।
2. डाटा साइंटिस्ट
बैचलर्स और मास्टर होना जरुरी है इकोनॉमिक्स में।Ph.D और D.Sc गणित में।जरुरी हे अपना एक्सपीरियंस इन चीज़ो में – डाटा एनालिटिकल बैंक में, IT कंपनी में, व् टेलीकॉम में।
3. विडियो एडिटर
विडियो एडिटिंग और एनीमेशन में डिग्री।एडवरटाइजिंग फिल्म व् सिनेमा फिल्म को एडिट करने की काबिलियत।
4. सीनियर मैनेजमेंट
वरिष्ठ स्तर पर काम करने वाले मैनेजमेंट ऑफिसर।या यूनिवर्टीज़ से, अस्पताल से, पुलिस सेवा से रिटायर्ड मेनेजर।
5. ग्राफ़िक डिज़ाइनर
ग्राफ़िक डिजाईन एनीमेशन में डिग्री।एनीमेशन,VFX व् CGI में मास्टर।इन्फो – ग्राफ़िक 2D और 3D डिजाइनिंग आनी चाहिए।
6. रिसर्चस
इकोनॉमिक्स,सोशल साइंस, व् कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स।Ph.D और MBA इकोनॉमिक्स और सोशल साइंस में।जन संपर्क व् पत्रकारिता में मास्टर।7. एडिटोरियल राइटरजन संपर्क व् पत्रकारिता में मास्टर।इकोनॉमिक्स और सोशल साइंस में मास्टर।लिखने का तजुरबा।
8. डिजिटल कंटेंट स्क्रिप्ट राइटर
जन संपर्क व् पत्रकारिता इकोनॉमिक्स और सोशल साइंस में मास्टर और बैचलर्स।डिजिटल कंटेंट का ऑनलाइन डेवलपिंगकरने का अनुभव।संपादन और लेखन में प्रदर्शन के अनुभव वीडियो फिल्मों, चित्रमय और बैनर के लिए स्क्रिप्ट लिखने का तरीका।
9. एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल्स
एडवरटाइजिंग में बैचलर और मास्टर की डिग्री।पेशे से एडवरटाइजर होना जरुरी।मुख्य तरीके से नेशनल और इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग हाउस में काम किया।
10. ऍप डेवलपर
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के साथ आपके द्वारा बनाया गया एक सफल मोबाइल एप्प।व् अपने अनुभव के साथ अच्छा डिजाईन किया मोबाइल ऍप।
11. सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स
कोई बड़ी व् सफल प्रोफाइल होनी चाहिए Twitter,Facebook,Instagram पर।एक अच्छे ट्रैफिक वाला ब्लॉग स्वयं का।
12. ऐकेडमिक एक्पर्ट्स
Ph.D एक योग्य अनुशानन में।रिटायर्ड प्रोफेसर यूनिवर्टीज़ से।
अगर इन 12 चीजो में से आपके पास है कोई एक टैलेंट तो अभी अप्लाई करिये।

जॉब के लिये अप्लाई कैसे करे ?
 जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपको MyGov.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा।उसके बाद Want To Work For Government-APPLY HERE पर क्लिक करिये।अब See Details पर क्लिक करिये। यहाँ आपको सभी पदों के बारे में जानकारी दी होगी।अब निचे Submission बॉक्स दिखाई दिया होगा। Login To Submit Task पर क्लिक करिये।
अब आपको अकाउंट बनाना है।अब आप Do this task now पर क्लिक करेउसके बाद अपना Resume(बायोडाटा) सबमिट करना है।

आप किस चीज के लिए अप्लाई कर रहे है वो लिखे। Box में आपको #Hastags यूज़ करना है, जिसके लिए आप अप्लाई कर रहे है।अब अपना रिज्यूमे अपलोड करे।Save पर क्लिक करके सबमिट करे।



Share This
Previous Post
Next Post