Friday, 20 October 2017

व्हाट्सएप्प पर गलती से भेजे मैसेज को इस तरह करें डिलीट


ज़ेडेक्स न्यूज़: व्हाट्सएप्प आज दुनिया का बहुचर्चित सोशल मेसेजिंग एप्प है जिस का प्रतिदिन 150 करोड़ से भी अधिक लोग एक दूसरे को संदेश भेजने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन कभी-कभी जल्दबाजी में हम गलती से किसी दूसरे को मैसेज भेज देते हैं, परन्तु क्या आप जानते है कि व्हाट्सएप्प ने हाल ही में एक नए फीचर को लांच किया है जिसके जरिए आप गलती से भेजे गए मैसेज को पूरी तरह से डिलीट कर सकते हैं। और डिलीट करने के बाद इस मैसेज को सामने वाला पढ़ भी नही सकता।

बस करना होगा ये काम

अगर आपने व्हाट्सएप्प पर गलती से किसी को मैसेज भेज दिया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले आप गलती से भेजे गए मैसेज को लॉन्ग प्रेस कर सेलेक्ट करें। ऐसा करने पर आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे लेकिन आपको ऊपर दाहिनी तरफ दिए गए तीन डॉट वाले निशान पर क्लिक करना है।

तीन डॉट वाले निशान पर क्लिक करते ही आपको रिकॉल का एक ऑप्शन नजर आएगा और आप उस ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे यह मैसेज सामने वाले की मोबाइल स्क्रीन से पूरी तरह डिलीट हो जायेंगे और उस को खबर भी नहीं होगी कि आपने उसके पास गलती से क्या भेज दिया था। हालांकि इस फीचर को पाने के लिए आपको अपना व्हाट्सएप्प अपडेट करना होगा।

Share This
Previous Post
Next Post